खुद पर विश्वास। अखिल अखिलेश
खुद की कहानी खुद ही लिखनी पड़ेगी...स्वयं ही तकलीफों से पार पाना होगा,कोई भी मदद करने नहीं आएगा। दोस्त हों या अन्य कोई करीबी मैं तो अब यह आशा रखना ही छोड़ दिया कि कोई मुसीबत में मेरा साथ देगा। मैं स्वयं सबसे लड़ने में सक्षम हूं, यह घमण्ड नहीं किन्तु खुद पर विश्वास का प्रतीक है..!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें