आत्मविश्वास Akhil Akhilesh

वक्त के साथ बदल जाना अच्छा होता है तुरंत कुछ लोग होते हैं जो वक्त को बदलने के लिए निकलते हैं और वक्त को वही बदल पाते हैं जिनके अंदर आत्मविश्वास और धैर्य कूट-कूट कर भरा होता है।।
अखिल अखिलेश एक युवा पत्रकार एवं समाजसेवी हैं। 2017 में इन्होंने मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया। कोर्स पूरा होने के बाद इन्होंने एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम थर्ड ऑय ऑफ बिहार है। बिहार के लोगो ने इस चैनल और इसके कंटेंट को काफी पसंद किया। अखिलेश एक समाजसेवी भी हैं और जरूरतमंदों की सहायता के लिए कई मुहिम इनके और इनके टीम के माध्यम से चलाई जा रही है। ~ Akhil Akhilesh